जरूरतमंदों की मदद करने वाले भामाशाहों का सम्मान

0
270
Respect for Bhamashahs who help the needy

रांकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा व राजस्थान संस्कृत अकादमी का आयोजन

बीकानेर। रांकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा व राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से पुजारी व वैदिक कर्मकांडी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने भामाशाहों को सम्मानित किया।

महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पंडित गायत्रीप्रसाद शर्मा के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान दो महीनों से ज्यादा दिनों के लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद होने व विवाह, गृहप्रवेश आदि अनुष्ठान नहीं होने की वजह से बीकानेर में पुजारी व वैदिक कर्मकांडी पंडित बेरोजगार हो गए और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था, इस विकट परिस्थिति में महासभा व अकादमी के आह्वान पर भामाशाह कमल कल्ला व राजेश चूरा के सहयोग से 500 पुजारी व पंडित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

जरूरतमंदों की सेवा करने वाले इन दोनों भामाशाहों को आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शॉल ओढ़ा कर, माला पहना कर व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्कृत अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा, पंडित जीवनदत्त उपाध्याय, पंडित हरीश पुरोहित, पंडित गणेश जोशी, शास्त्री कैलाश शर्मा, पंडित पुरषोत्तम व्यास, पंडित श्यामसुंदर बोड़ा, पुजारी चंद्रप्रकाश सेवग, पंडित मनोज स्वामी, पंडित राकेश रांकावत सहित कई जने मौजूद रहे।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here