पीजी फीस में वृद्धि का किया विरोध, सुनवाई नहीं होने पर आन्दोलन की दी चेतावनी
बीकानेर। रेजीडेंट्स चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर आज पीबीएम अस्पताल में दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार रखा। रेजीडेंट्स चिकित्सकों ने ट्रोमा सेंटर के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।
रेजीडेंट्स चिकित्सक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि सरकार रेजीडेंट्स चिकित्सकों की पीजी फीस वृद्धि को वापस ले, सीनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों के लिए एक वर्ष की अनिवार्य सेवा की बाध्यता वाले आदेश को विलोपित करे, 2017 बैच से थीसिस एवं कॉपी जांच की प्रक्रिया पहले की भांति यथावत रखी जाए।
रेजीडेंट्सचिकित्सकों ने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी तो मजबूरन उन्हें आंदोलन तेज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो 18 नवंबर से फिर पूर्ण कार्य बहिष्कार रखा जाएगा। रेजीडेंट्सचिकित्सकों और रोगियों के हितों को देखते हुए सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए।
Kamal kant sharma newsfastweb.com