रेजीडेंट चिकित्सक असमंजस में, स्थिति स्पष्ट करने को सरकार को भेजा ज्ञापन, देखें वीडियो…

0
223
Resident doctor in confusion, memorandum sent to government to clarify the situation

परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्ड वर्क नहीं करवाने की है मांग

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज फाइनल ईयर रेजीडेंट चिकित्सकों ने आज चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंपा। रेजीडेंटचिकित्सकों ने जल्द परीक्षा आयोजित करने एवं परीक्षा तक यथास्थान मेडिकल कॉलेज में भी कार्यरत रखने की मांग सरकार के सामने रखी।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार रेजीडेंट चिकित्सकों का कहना है कि मई में उनकी परीक्षा होनी थी लेकिन अब परीक्षा जून में प्रस्तावित है। कोरोना महामारी में सभी रेजीडेंट चिकित्सक लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। रेजीडेंटचिकित्सकों को फिल्ड में भेजा जाता है तो मेडिकल कॉलेज की सेवाएं भी बाधित होंगी।

ऐसे में स्थिति स्पष्ट नहीं है जिसकी वजह से रेजीडेंट चिकित्सक असमंजस में हैं। इसलिए सरकार स्पष्ट आदेश जारी करे कि परीक्षा होने तक सभी रेजीडेंटचिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाए। इसी मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here