आज भी किया दो घंटें का कार्य बहिष्कार, रोगियों को हुई परेशानी
बीकानेर। उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उदयपुर के मामले के समर्थन में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में रेजीडेन्ट्स डॉक्टर्स ने आज दूसरे दिन भी दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया।
इस कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स ने ट्रोमा सेंटर के बाहर एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया का कहना था कि दोषी पुलिसकर्मी व उदयपुर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने व रेजीडेन्ट्स डॉक्टर के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर वापिस लेने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया है।
उन्होंने कहा कि अगर आज मांग नहीं मानी गई तो कल से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि रेजीडेन्ट्स चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार की वजह से वार्ड में भर्ती रोगियों को और आपातकाल में आने वाले रोगियों को इलाज मिलने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
उदयपुर में हुए प्रकरण का जल्दी निस्तारण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।