पीबीएम प्रशासन पर अनदेखी के आरोप
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज अपनी मांगो को लेकर दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया। रेजिडेंट डॉक्टरों ने पीबीएम अस्पताल में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।
रेजिडेंट चिकित्सक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया ने कहा कि रेजिडेंट्स लगातार चार महीने से अस्पताल प्रशासन से मांगों पूरा करने की बात कर रहे हैं लेकिन पीबीएम प्रशासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में रेजिडेंट्स को वेतन समय पर नहीं मिल रहा है। इन सर्विस रेजिडेंट को सातवें वेतन का लाभ भी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा भी कई मांगें काफी समय से लम्बित पड़ी हैं लेकिन पीबीएम प्रशासन उन मांगों पर जरा भी गौर नहीं कर रहा है।
प्रशासन की अनेदखी की वजह से आज सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। गंभीर रोगियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए आपातकालीन कक्ष और आईसीयू में सेवाएं यथावत रखी गईं।
उन्होंने कहा कि अगर अब भी पीबीएम प्रशासन रेजिडेंट्स चिकित्सकों की मांगों को नहीं माना गया तो आन्दोलन को व्यापक बनाया जाएगा।