महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को याद किया

0
305
महात्मा गांधी

बीकानेर। महापुरुष महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म और उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक सुखद संयोग है।

दोनों ही व्यक्ति देश में अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री हमेशा से ही इस देश में सादगी पूर्व जीवन जीने के पक्षधर रहे हैं। आदर्शवादी और नैतिक मूल्य में विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व के धनी लाल बहादुर शास्त्री रहे हैं।

डॉ. कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी की छवि आज हिंदुस्तानी नहीं बल्कि पूरे देश में शांति के दूत के रूप में देखी जाती है। वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिनका अनुसरण करना आज के दौर में निश्चित रूप से सुखदाई और फलदाई साबित होता है।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजी दासता से मुक्त करवाया।

उन्होंने इस देश में छुआछूत दूर करने और एकता के लिए बहुत संघर्ष किया देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त करवाने के लिए सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का नारा दिया और सभी को एकसुत्र में पिरोया। लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए।

आज के दिन इन दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब को देश की सेवा के लिए कृत संकल्पित होना चाहिए।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन वत्सस के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जियाउर रहमान आरिफ , अब्दुल मजीद खोखर, कन्हैयालाल कल्ला, वल्लभ कोचर, सोमचन्द सिंघवी, श्रीलाल व्यास, बाबू जयशंकर जोशी, गजेन्द्र सिंह सांखला, ललित तेजस्वी, नंदलाल जावा, राहुल जादूसंगत, कमला विश्नोई, सुनीता गौड, हबीबा चौधरी, अमरजीत कौर सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इन्होंने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

कांग्रेस की नीता गौड़, राजू देवी व्यास, अंजना खत्री, शर्मिला पंचारिया, मुमताज शेख, सचिव राजेश दाधीच, मोहम्मद फारूख, राजेश आचार्य, शिव कुमार गहलोत, देवेंद्र बिस्सा, पाबूराम नायक, किशन पंवार, मोहम्मद शरीफ समेजा, एजाज पठान, मनोज किराडू, श्याम कुमार तंवर, टीकूराम मेघवंशी, एनुल अहमद, गोवर्धन मीणा, जाकिर नागौरी, डॉ. विजय आचार्य, दीपक अरोड़ा, हंसराज विश्नोई, अनिल शर्मा, गिरिराज पारीक, शमशाद अली, मोहम्मद असलम, देवेंद्र गहलोत, स्नेह कुमार सोनी, भगीरथ मेघवाल, कैलाश रतन सोनी, शिवशंकर हर्ष, बलराम नायक, राकेश बिस्सा, गोपीराम विश्नोई, भोमाराव, अमन पारीक, शुभम खुराना, अशोक सैन, हीरालाल नायक, रामगोपाल जेठाराम सहित कई कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here