5 जून से शुरू होंगे धार्मिक अनुष्ठान, 11 को आएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य

0
343
Religious rituals will begin from June 5, Jagadguru Shankaracharya will arrive on June 11

आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर, शहरवासियों में उत्साह, निमंत्रण जारी

बीकानेर। धर्मनगरी बीकानेर एक बार फिर से बड़े धार्मिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से यहां धार्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 5 जून से श्रीमद् भागवत कथा के अनुष्ठान से होगी। 11 जून को जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आएंगे। 12 जून को धर्म सभा आयोजित होगी। 13 जून को गो संकल्प पदयात्रा होगी, जिस पर आसमान से पुष्प वर्षा होगी।


आयोजन से जुड़े संतोषानंद सरस्वती महाराज ने आज मीडिया को बताया कि धार्मिक आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं शहर और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 11 जून को दोपहर 4 बजे अनूपगढ़ से होते हुए बीकानेर पहुंचेंगे। शोभासर चौराहे से पुष्करणा स्टेडियम तक जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अगवानी करेंगी। पुष्करणा स्टेडियम से गोपेश्वर बस्ती स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर तक वाहन यात्रा निकाली जाएगी।


12 जून को सुबह से जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। इसी दिन शाम को 4 बजे धर्मसभा और अभिनंदन होगा। 13 को सुबह गो संकल्प पद यात्रा और सुबह 11 बजे से पादुका पूजन होगा। इसी दिन जगद्गुरु शंकराचार्य बीकानेर से झुंझुनूं के लिए प्रस्थान करेंगे।
आयोजन कमेटी में शामिल किसन मोदी ने बताया कि इस आयोजन में दूर-दराज से साधु-संत बीकानेर आएंगे। आने वाले सभी साधु-संतों का स्वागत किया जाएगा। आयोजन स्थल पर बड़ा पांडाल लगाया जा रहा है। जिसमें गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के बचाव उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं।


कमेटी में शामिल वरूण शर्मा ने बताया कि 5 जून से 11 जून तक होने वाली श्री मद्भागवत कथा का वाचन पंडित भाईश्री करेंगे। कथा का समय प्रतिदिन अपरान्ह तीन बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।
प्रेसवार्ता के दौरान कन्हैयालाल भाटी, सुधा आचार्य, उमा करल, मंजू गोस्वामी, श्रुति बागड़ी, जयश्री भाटी, कीर्ति भाटी, उषा गहलोत, दिव्यांशी भाटी, गिरिराज किराडू, अमित राठौउ़, जयसिंह, पूनम चौधरी सहित कई आयोजन से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here