धर्म सभा और भागवत कथा का आयोजन एक ही स्थल पर, सफाई कार्य शुरू

0
194
Religious meeting and Bhagwat Katha organized at the same place, cleaning work started

12 जून को होगी जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा

बीकानेर। 12 जून को होने वाली जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा और इससे पहले 5 जून से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा खेतेश्वर बस्ती स्थित शिव शिवा सदन, जंगलेश्वर मंदिर में होंगे धार्मिक आयोजन होने वाले इस स्थल पर अब सफाई कार्य व जमीन समतलीकरण शुरू कर दिया गया है।


आयोजन से जुड़े संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और सब कुछ सही नजर आने पर सफाई कार्य शुरू करवाया है। जगद्गुरू शंकराचार्य 11 जून को बीकानेर आएंगे। साथ ही अन्य साधू-संतों का आगमन भी होगा। आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहरवासियों में काफी जोश देखा जा रहा है। जगद्गुरू शंकराचार्य का तीन दिवसीय प्रवास होगा। इन तीन दिनों में गौ संकल्प यात्रा, चरण पादुका पूजन, धर्म सभा, दीक्षा समारोह सहित कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।


आयोजन से जुड़े सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आयोजन स्थल पर बड़ा डोम बनाने और शेष स्थान पर टैंट लगाने की तैयारी की जा रही है। डोम और टैंट में तकरीबन 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं और पुरुषों के लिए बैठने की व्यवस्था अलग-अलग की जा रही है।
सभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए आज पंडित भाईश्री, संतोषानंद सरस्वती महाराज, कन्हैयालाल भाटी, वरुण शर्मा, पूनम चौधरी, पुखराज सोनी, जयश्री भाटी, किर्ती भाटी, पार्षद सुधा आचार्य, सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित सहित कई कार्यकर्ता आयोजन स्थल पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here