सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरनास्थल पर धार्मिक आयोजन, देखें वीडियो…

0
218
Religious event at the protest site for the wisdom of the government

एक महीने से दिया जा रहा धरना, सरकार कर रही अनदेखी

इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्मिकों को ज्वाइनिंग करवाने की है मांग

बीकानेर। संवेदनशील होने का अपने आप को खिताब देने वाली कांग्रेस सरकार बीकानेर के लोगों को पूरी तरह से इग्नोर कर रही है। यहां भाजपा नेता और नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका अपने समर्थकों के साथ पिछले एक महीने से अनशन के साथ धरना दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार के कानों पर अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है।


गौरतलब है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्मिकों को ज्वाइनिंग करवाने की मांग को लेकर कलक्टर कार्यालय के आगे भाजपा नेता और नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका और उनके समर्थक पिछले एक महीने से लगातार धरना दे रहे हैं और अनशन भी कर रहे हैं। अपने शहरवासियों की पीड़ा समझ कर उनकी आवाज को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए भाजपा नेता रांका ने लोकतान्त्रिक तरीके से अनशन और धरना शुरू किया लेकिन कांग्रेस सरकार इस ओर से पूरी तरह से असंवेदनशील बनी ही नजर आई। सरकार के इस रवैये को देखकर शहरवासी ये मानने को मजबूर हो रहे हैं कि सरकार को बीकानेर के लोगों से शायद कोई लेना देना ही नहीं है। अगर सरकार जरा भी संवेदनशील होती तो ये धरना इतने दिनों तक नहीं चलता और इन कार्मिकों को भी अपनी नियुक्ति के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।


शहर के जागरुक लोग बता रहे हैं कि सरकार की यह अनदेखी कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी भारी पड़ेगी। लोगों में कांग्रेस सरकार के रवैये को लेकर रोष है। लोगों का मानना है कि पिछले पांच वर्षों में बीकानेर की घोर उपेक्षा की गई है। प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा बीकानेर से तीन विधायक मौजूदा सरकार में मंत्री है। बावजूद इसके भी बीकानेर जिला उपेक्षा का शिकार हुआ है।
अनशन स्थल पर राजेन्द्र शर्मा, कैलाश पारीक, मधुसूदन शर्मा, किशन ओझा, रामलाल कच्छावा, शंभु गहलोत, जगदीश मोदी, श्रवण चौधरी, तेजाराम राव, मघाराम सियाग, सुभाष गोयल, लोकेश चतुर्वेदी, जय उपाध्याय, लोकेश छाबड़ा, नरेन्द्रसिंह, जेठूसिंह राठौड़ आदि समर्थक मौजूद रहे।

सरकार को मिले सद्बुद्धि, इसके लिए धार्मिक आयोजन

धरना और अनशन के शुरुआती दिनों से ही धरनास्थल पर धार्मिक आयोजन शुरू कर दिए गए थे। सभी अनशनकारियों और धरनार्थियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से कामनाएं करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ में आहुतियां दी। सुन्दरकांड का पाठ किया गया। रोजाना जप, तप किया जाता रहा है। होलीका दहन भी धरनास्थल पर, होली खेली भी धरनास्थल पर, आमजन और मिलने वालों से रामा-श्यामा भी धरना स्थल पर वो भी कुछ शहरवासियों की मांग के समर्थन में। आज भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामनाएं की गई।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here