भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ा दी है लोगों की परेशानी
दूसरे राज्यों को बिजली देना बन रहा है मुसीबत की वजह
बीकानेर। प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रदेश में बिजली की डिमांड इस साल अधिकतम पहुंच गई है। जिसके चलते पीक ऑवर्स में बिजली नहीं मिल पा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 3537 लाख यूनिट की बिजली की उपलब्धता है। भयंकर गर्मी में लोगों को बिजली मिले, इसके लिए बिजली विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। सूरतगढ़ की 250 मेगावाट की इकाई को शुरू किया गया है। इसके साथ ही धौलपुर में बंद पड़े गैस आधारित प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया है। जिससे पीक ऑवर्स के समय बिजली सप्लाई की जा रही है।
बिजली बैंकिंग एग्रीमेंट गलत समय में
प्रदेश में भयंकर गर्मी के बीच ही दूसरे राज्यों को बिजली देनी पड़ रही है। रबी सीजन में दूसरे राज्यों से बिजली ली गई और उस समय ऐसे एग्रीमेंट कर लिए जिससे अब बिजली देनी पड़ रही। अभी 900 मेगावाट बिजली देनी पड़ रही है। बिजली कटौती से गांव और शहर सभी जगह लोगों को परेशानी हो रही है। तकनीकी कारणों के चलते बंद हुई यूनिटों के चालू होने पर ही इससे निजात मिलना बताया जा रहा है।
एक्सचेंज से खरीदी गई बिजली
16 मई 557 लाख यूनिट
17 मई 569 लाख यूनिट
18 मई 523 लाख यूनिट
19 मई 571 लाख यूनिट
20 मई 497 लाख यूनिट
21 मई 631 लाख यूनिट
22 मई 467 लाख यूनिट
23 मई 711 लाख यूनिट
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com