आरएएस-2021 : 988 पदों पर होगी भर्ती, 27 अगस्त तक ऑनलाइन होंगे आवेदन

0
169
RAS-2021: 988 posts will be recruited, applications will be online till August 27

28 जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी देखें आयोग की वेबसाइट ………पर

बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है। कुल 988 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग ने आमंत्रित किए हैं।

जानकारी के मुताबिक विभाग रिक्त पदों को (पदों में कमी, वृद्धि भी की जा सकती है) आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सेवावार, वर्गवार, वर्गीकरण सहित भर्ती की संपूर्ण जानकारी के साथ विज्ञापन जारी किया है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में कुल पद 988 है। इनमें राज्य सेवा के कुल पद 363 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 116, सामान्य महिला वर्ग के 42, अनुसूचित जाति के 49, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के 15, अनुसूचित जनजाति के 34, अनुसूचित जनजाति के11, पिछड़ा वर्ग में 40, पिछड़ा वर्ग महिला में 15, ईडब्ल्यूएस में 25, ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग में 4 एवं एमबीसी वर्ग में 11 और एमबीसी महिला वर्ग में एक, निशक्तजन के लिए 10, अराजपत्रित कर्मचारी के लिए 22 एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए 14 पद आरक्षित हैं। इसी प्रकार अधीनस्थ सेवा के लिए कुल 625 पद हैं।

इनमें सामान्य वर्ग के लिए 172, सामान्य महिला वर्ग के लिए 68, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 75, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 26, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 77, अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए 27, पिछड़ा वर्ग के लिए 72, पिछड़ा वर्ग में महिला वर्ग के लिए 28, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 41 और ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग के लिए 12, एमबीसी वर्ग के लिए 22, एमबीसी महिला वर्ग के लिए 5, निशक्तजन के लिए 21, भूतपूर्व सैनिक वर्ग के लिए 72, उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के लिए पांच और विभागीय मंत्रालयिक के लिए 52 पद रिक्त हैं। भर्ती से संबंधित विज्ञापन में आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर देखी जा सकती है।

28 जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसमें सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 350, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 250, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों से 150 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here