सहायक कमाण्डर मनोज कुमार गुप्ता और कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया भी रहे शामिल
बीकानेर। देश में लगातार बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अलर्ट मोड में आई सुरक्षा ऐजेंसियों ने अभी से ही तैयारिया शुरू कर दी है।
कोई घटना व साम्प्रदायिक तनाव या दंगे की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन की बी कंपनी की एक प्लाटून द्वारा आज शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डोमिनेशन फ्लैग मार्च निकाला गया। ताकि भविष्य में जरूरत पडऩे पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। यह फ्लैग मार्च सहायक कमाण्डर मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया भी शामिल रहे।
रेपिड एक्शन फोर्स के इस परिचित अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या साक्षर, निरक्षर, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशल इलाकों तथा बलवाइयों की सूची तैयारी की जा रही है। दल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
रेपिड एक्शन फोर्स की ओर से क्षेत्र के मानचित्र आदि भी तैयार किए गए हैं जिसका उद्देश्य किसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नीयत स्थल पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो सके। रेपिड एक्शन फोर्स की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन किया गया है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com