डेंगू को काबू करने फिर सक्रिय हुई रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, देखें वीडियो…

0
356
Ramlal Surajdevi Ranka Charitable Trust became active again to control dengue, watch video ...

ट्रस्ट की ओर से महावीर रांका ने शुरू करवाई पांच नई फोगिंग मशीनें

नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई के साथ रांका और उनकी टीम ने की फोगिंग

बीकानेर। डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए आज रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शहर के लिए पांच नई फोगिंग मशीनों की शरुआत की गई। नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई व पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने मशीनों से फोगिंग कर इसकी शुरुआत की।


इस अवसर पर विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कहा कि रांका ट्रस्ट मानवसेवा के कार्यों में सदैव आगे रहता है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान भी महावीर रांका और उनकी ट्रस्ट व अन्य कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों की हर संभव प्रकार से सहायता की थी, जिसे शहरवासी बखूबी जानते हैं। अब डेंगू जैसी बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए रांका और उनकी ट्रस्ट, कार्यकर्ता फिर से मुस्तैद हो गए हैं।


नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि इन मशीनों से सरकारी प्रयासों में भी सहयोग होगा और डेंगू महामारी से बीकानेर मुक्त होगा। महावीर रांका ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से शहर में आवश्यकता के अनुसार मशीनें भेजी जाएंगी।
इस अवसर पर ओम राजपुरोहित, तेजाराम राव, राजेन्द्र शर्मा, पवन महनोत सहित कई जने मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here