हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में कई राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भेजा धन्यवाद का ज्ञापन
बीकानेर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आज विस्थापित हिन्दू सहायता मंच राजस्थान की बीकानेर इकाई के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों सहित राष्ट्रवादी कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ संचालक टेकचन्द बरडिय़ा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन कलक्टर को सौंपा गया।
रैली में शामिल राष्ट्रवादी लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि नागरिकता संशोधन कानून-2019 का कुछ लोग बिना किसी आधार के तथा गलत उद्देश्य से विरोध कर अपने राजनैतिक हितों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। झूठे तथ्यों से भ्रम फैला कर योजनाबद्ध तरीके से अराजकता का वातावरण बना रहे हैं। राजनीतिक रोटियां सेकने वाले लोगों के समर्थक राष्ट्रीय सम्पत्तियों को नुकसान कर जनसामान्य में भय का माहौल बनाने में लिप्त हैं जो कतई अपेक्षित व उचित नहीं है। केन्द्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून में संशोधन कर पड़ौसी देशों में प्रताडऩा का शिकार हुए लोगों को राहत देने का कार्य किया है। इसे धार्मिक रंग दिया जाना उचित नहीं है।
ऐसे में सभी राष्ट्रवादी लोग राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार से निवेदन करते हंै कि इस प्रकार के अवाछिंत तत्वों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जावे, जिससे देश में अराजकता फैलाने के उनके इरादों को विफल किया जा सके।
ज्ञापन देने गए इस प्रतिनिधिमण्डल में हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास, विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष बजंरग तंवर, महामंत्री अंकित भारद्धाज, संरक्षक राजेन्द्र व्यास विहिप के अनिल शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उपमन्यु सिंह, अक्षय शर्मा, सोनल पारीक, प्रमीला गौतम सहित राष्ट्रवादी विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com