राजे पहुंची भींचरी गांव, शहीद को दी पुष्पांजलि

0
444
शहीद

सेना के जवान किशन सिंह कश्मीर के पुलवामा गांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए थे। आज उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।

बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज रतनगढ़ के भींचरी गांव पहुंची। यहां पर वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए किशन सिंह के निवास पर पहुंचकर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदके परिवार को ढांढस बंधाया।

पूर्व मंत्री और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल सहित गणमान्य जन भी इस दौरान वसुन्धरा राजे के साथ मौजूद रहे। राजे ने इस दौरान शहीदकिशन सिंह की माता, बच्चों और पत्नी से मिलकर संवेदना जताई।

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि चूरू जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है कि रतनगढ़ के भींचरी के सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दौरान शहीदपरिवार ने शहीद को अशोक चक्र दिए जाने और शहीदकी विरांगना को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई।

गौरतलब है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर से शहीद किशन सिंह का पार्थिव शरीर विशेष विमान से बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर उतारा गया था। यहां से उनके शव को सैनिक छावनी में रखा गया, जहां सेना के अफसरों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके शव को सुबह पहले कैप्टन चन्द्र चौधरी स्मारक स्थल पर भी आमजन के दर्शनार्थ रखा गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here