बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में राजस्थान का दबदबा, टीम ने जीता कांस्य पदक

0
21

17 वर्ष आयुवर्ग में बीकानेर के लक्षित चौधरी का उम्दा प्रदर्शन


बीकानेर। 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग के 14 व 17 वर्षीय एवं 14 वर्षीय बालिका वर्ग छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव हाल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 35 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के वरिष्ठ कोच,अकादमी सीकर राजेंद्र सिंह चौहान के प्रशिक्षण और निर्देशन में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया।


प्रतियोगिता में राजस्थान की 17 वर्षीय बालक वर्ग टीम के बीकानेर जिले के एकमात्र खिलाड़ी बीकानेर बॉयज स्कूल के कक्षा 11 वीं के लक्षित चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की है।

बास्केटबॉल के वरिष्ठ कोच नरेंद्र कस्वां राजस्थान सरकार, बास्केटबॉल खेल से जुड़े खेल प्रेमियों के अलावा बीकानेर बॉयज स्कूल के फादर मैनेजर साजु अगस्टाइन, प्रधानाचार्य फादर संदीप थॉमस , उपप्रधानाचार्य फादर स्टीफन, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के बी साजु ,मनोज तिवारी,वीरेंद्र योगी ने लक्षित चौधरी के 17 वर्ष वर्ग में पदक जीतने एवं हर्षवर्धन कस्वां के 14 वर्ष आयु वर्ग मे स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने पर बधाई दी।


दोनों खिलाड़ियों के बीकानेर आगमन पर बीकानेर के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने स्वागत किया गया।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here