राहुल गांधी के नाना कहते थे कि वे हैं एक्सीडेंटल हिंदू : योगी

0
268

कांग्रेस और कांग्रेस नेतृत्व पर साधे निशाने, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, मकराना सहित कई स्थानों पर किया जनसभा को सम्बोधित।

बीकानेर।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जिले केश्रीडूंगरगढ़ में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान योगी ने कांग्रेस व कांग्रेस नेतृत्व पर जहां तीखे कटाक्ष किए, वहीं मोदी और वसुंधरा राजे की विकास की नीतियों का गुणगान किया।

उन्होंने कांग्रेस को आतंकवाद और नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा। योगी ने कहा कि कांग्रेसी आतंकियों की भाषा बोल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेसी नेता ने तो नक्सलवादियों को क्रांतिकारी बता दिया।

उन्होंने कहा कि यह भाषा कांग्रेसी अपने आप नहीं बोल रहे बल्कि उनके आका उनसे से बुलवा रहे हैं और यह सभी जानते हैं कि उनका आका कौन है ? उन्होंने खुद ही अपनी बात का तीखे कटाक्ष के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘न खाता ने बही जो राहुल कहे वह सही’।

उन्होंने कांग्रेस के वंशवाद पर भी जमकर चोट की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नाना कहते थे कि वे एक्सीडेंटल हिंदू हैं और राहुल गांधी खुद अब मंदिर-मंदिर जाकर खुद को हिंदू साबित करने में लगे रहे हैं। इससे भी आगे बढ़कर सनातनी हिंदू लेकिन हम इस तरह का ढोंग नहीं करते। आज जो लोग खुद को सनातनी हिंदू बता रहे हैं इस तरह का ढोंग वही कर सकते हैं।

अगर कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में विकास किया होता तो आज देश के हर आदमी के पास छत होती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मतलब वंशवाद नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम नाग पंचमी को नाग को दूध पिलाते हैं लेकिन चुनाव वाले दिन कांग्रेस रूपी… को दूध पिलाने की भूल मत कर देना।

राम मंदिर का मुद्दा उठाया

जपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा मे मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भगवान राम आस्था के प्रतीक हैं। अयोध्या में राम मंदिर के प्रति प्रतिबद्ध होने की बात भी कही। सभा का समापन योगी ने जय श्री राम के नारे से किया, जबकि शुरुआत भारत माता की जय से।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here