पौधरोपण भी किया गया, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
बीकानेर। आरएसी तीसरी बटालियन में स्थित हिमादास स्टेडियम में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन ने फीता काट कर ओपन जिम की शुरुआत की। पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से तीसरी बटालियन आरएसी को दिया गया है। कमांडेंट देवेन्द्र कुमार विश्नोई के नेतृत्व में डिप्टी कमांडेंट सहदेवसिंह की देखरेख में बटालियन के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से यह जिम स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, डीडी सिंह, कमाण्डेन्ट दसवीं बटालियन आरएसी (आई.आर.) बीकानेर एवं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट, सहायक कमाण्डेन्ट, कम्पनी कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर व कर्मचारी मौजूद रहे। ओपन जिम की शुरुआत के बाद महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, पुलिस अधीक्षक, कमाण्डेन्ट तीसरी बटालियन बीकानेर, आरएसी (आई.आर.), डिप्टी कमाण्डेन्ट तीसरी बटालियन आरएसी द्वारा पौधरोपण किया गया।
कमाण्डेंट देवेन्द्र कुमार विश्नोई द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया गया। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज जोस मोहन ने इस दौरान मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारियों को वर्तमान समय में कोविड-19 के साथ जीने की आदत बनाने के लिए अपने आप को स्वस्थ रखने एवं पौष्टिक आहार लेने तथा स्वयं को ड्यूटी के दौरान सुरक्षित रखने व सेनेटाइज करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com