कई गांवों में पहुंच कर ग्रामवासियों को दी विकास कार्यों की जानकारी, पार्टी के पक्ष में मांगे वोट
इधर, ज्योतिबा फुले जयंती और रक्षा मंत्री राजनाथसिंह के कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा
बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज दूसरे दिन भी कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने कोलायत के कई गांवों में पहुंच कर लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं और करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही भाजपा के पक्ष में वोट मांगे।
बीकानेर लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज नाईयों की बस्ती, चाण्डासर, गजनेर, खारीचारणान, गंगापुरा, मोटावता, चानी, कोटड़ी, मढ़, गुड़ा, सांखला बस्ती, दियातरा आदि गांवों का जनसंपर्क कर कमल के फूल पर बटन दबाकर मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की जलमिशन योजना के कारण घर-घर पानी पहुंचा। किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा किसान के खाते में पहुंचाया गया। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को चूल्हों से राहत दिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण बेघरों को मकान मिला। ऐसी अनगिनत योजनाएं है जो आमजन के लिये जीवनदायनी बनी। आज भारत की पहचान विकसित भारत के रूप में हुई है।
इस अवसर पर लक्ष्मणराम सैन, भगवान, भानीराम, गोपाल, करणाराम, जगदीश, गोपीचंद, मांगीलाल, खतूराम, चन्द्रप्रकाश, रामस्वरूप, मोहनलाल, अरजीराम मेघवाल, भंवरलाल, जनकलाल, सुगन पुरी, नेमाराम, मांगीलाल नाई, हणुताराम, गिरीराज, ओमप्रकाश सैन, बाबूलाल, घनश्याम, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, राजाराम सीगड़, श्यामसिंह हाडला, महावीर चारण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक
भाजपा संभाग कार्यालय में आज बीकानेर भाजपा के कार्यक्रमों को लेकर मंडल व मोर्चा अध्यक्षों की बैठक हुई। भाजपा लोकसभा मिडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया आज की बैठक में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में श्रीकोलायत में कल यानि रविवार को होने वाली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा और 11 अपे्रल को ज्योतिबा फुले जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। भाजपा पूर्व विधानसभा संयोजक गोपाल गहलोत ने कहा कि कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोलायत में रहेगें।
संगठन, विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्षद सहित सभी कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने में जुटे हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यंत्री नायबसिंह सैनी तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। बैठक में विस्तारक महेंद्रप्रताप सिंह, विजयसिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, कपिल शर्मा, दिनेश महात्मा, मुकेश ओझा, विनोद करोल, कमल आचार्य, चंद्रप्रकाश गहलोत, मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, राजाराम सीगड़, चंद्रमोहन जोशी, उस्मान गनी, वेद व्यास, सोहन चांवरिया, सांगीलाल गहलोत, जगदीश सोलंकी, दुष्यंतसिंह तंवर, कमल गहलोत मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com