मुरलीधर व्यास कॉलोनी में छात्रावास का विरोध शुरू

0
429
Protest against hostel started in Murlidhar Vyas Colony, memorandum given to Divisional Commissioner

बनी संयुक्त संघर्ष समिति, छात्रावास को अन्य स्थान पर बनाने का आग्रह

संभागीय आयुक्त को दिया गया ज्ञापन

बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास का विरोध शुरू हो गया है। आज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस प्रस्तावित छात्रावास को अन्य स्थान पर बनाने का आग्रह किया गया।

ज्ञापन के जरिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को अवगत कराया गया कि जिस स्थान पर अल्पसंख्यक समुदाय को छात्रावास की भूमि आवंटित की गई है, उसके पास मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में बजट घोषणा पत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय भी आवंटित किया है तथा उसके पास में ही राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल व उससे कुछ ही दूरी पर स्थित है बिनानी कन्या महाविद्यालय। ऐसे में छात्रावास बनाया जाना किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जा सकता है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में अनेक मंदिर बगीचियां तथा घनी आबादी क्षेत्र है। इस क्षेत्र में छात्रावास होने के कारण भविष्य के लिए विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. विजय आचार्य ने बताया कि समिति किसी समुदाय विशेष का विरोध नहीं कर रही है बल्कि इस क्षेत्र में रह रही जनता की मांग है यहां पर किसी प्रकार के छात्रावास की आवश्यकता नहीं है। अत: इस छात्रावास को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए तो यहां रहने वालों के लिए बेहतर होगा।

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आश्वासन दिया कि समिति की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे तथा हर संभव सकारात्मक कदम उठाकर समस्या का हल किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संयोजक डॉ विजय आचार्य के साथ उप संयोजक रासबिहारी जोशी, पार्षद सुधा आचार्य, पुरुषोत्तम पुरोहित, नरेंद्रनाथ पारीक, राजेश आचार्य, गिरधारी सुथार, जितेंद्र जोशी, किशनलाल, महेश श्रीमाली, धनसुख सुथार, हंसराज बिश्नोई, संतोष हर्ष सहित कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।

चुनाव में दिख सकता है असर
अगर शासन और प्रशासन ने अपनी इस भूल का सूधार नहीं किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है। कांग्रेस के प्रति लोगों की नाराजगी सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों में शासन और प्रशासन के इस फैसले का काफी विरोध है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here