पुलिस और कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने के आरोप
नागौर के बिदियाद गांव का है मामला
बीकानेर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष के विधायकों का विरोध शुरू हो गया है। आज दलित महिलाओं ने कांग्रेस विधायक को काले झंडे दिखाए और खरी-खरी सुनाई। प्रदर्शनकारी दलित महिलाओं के ने पुलिस और कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागौर जिले की बिदियाद गांव में रहने वाले दो दलितों की हत्या के बाद 10 दिन तक चले धरने में कांग्रेस विधायक सुध लेने तक नहीं पहुंचे। इस नाराजगी के चलते पीडि़त दलित समाज की महिलाओं ने विधायक रामनिवास गावडिय़ा को काले झंडे दिखाए। विरोध कर रही महिलाओं के साथ पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की। इसके बाद महिलाएं पीछे नहीं हटी तो पुलिस ने उन्हें खींचकर सभा स्थल से बाहर निकाल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस विधायक रामनिवास गावडिय़ा आज गांव में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां दलित महिलाओं की ओर से उन्हें विरोध झेलना पड़ा।
राजनीति से जुड़े लोगों का मानना है कि कांग्रेस विधायक अब जनता के बीच जाने की बजाय सरकारी कार्यों का शिलान्यास या उद्घाटन करने को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने आमजन से दूरी बनाए रखी, जिसकी वजह से प्रदेश के बहुत से विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों का विरोध हो रहा है। बीकानेर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भी सत्ताधारी विधायकों का विरोध जनता के बीच देखा जा रहा है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com