की जा रही है वकीलों, कर्मचारियों सहित कोर्ट में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग
बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मध्यनजर न्यायालय में विशेष व्यवस्था की गई। ये व्यवस्था फिलहाल शनिवार तक जारी रहेगी।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला एंव सेशन न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश के तहत सभी न्यायालयों में जरूरी कामकाज ही निपटाए जा रहे हंै। अति आवश्यक होने पर ही पक्षकारों को न्यायालय में बुलाया जा रहा है। ज्यादातर मामलों में आगामी तारीख पेशी दी जा रही है। न्यायालय परिसर में अनावश्यक रूप से आने वालों, गैरजरूरी कार्य के लिए आने वालों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
न्यायालय परिसर का मुख्य दरवाजा ही आवागमन के लिए खुला रखा गया है। न्यायालय भवन के भीतर जाने के लिए भी महज एक दरवाजे को खोला गया है। इस दरवाजे पर सेनेटाइजर लगाया गया है। न्यायालय भवन में प्रवेश करने वाले वकील, कर्मचारी और अन्य लोग यहां सेनेटाइज होकर ही भीतर जा रहे हैं। इसी दरवाजे के पास चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद है, जो न्यायालय परिसर में आने वालों की स्क्रीनिंग कर रही है।
वहीं बीएसएनएल कार्यालय के पास स्थित न्यायालय परिसर के दरवाजे पर पुलिस भी तैनात रही। साथ ही न्यायिक कर्मचारी भी व्यवस्था बनाने में जुटे थे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com