प्राइवेट स्कूल (डमी) संचालक ने रोका छात्र का प्रवेश पत्र, एडीएम सिटी ने दिलवाया

0
288

शिक्षा हाई स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है रोमन शेखावत

प्राइवेट स्कूल (डमी) और कोचिंग सेंटर की मिलीभगत का मामला आया सामने

बीकानेर। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं, जो परीक्षाओं से ऐन पहले अपने ही पढ़ने वाले छात्रों को बिना वजह तनाव दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया है।

दरअसल, रोमन शेखावत नाम के छात्र की ओर से एडीएम सिटी को दिए गए परिवाद के मुताबिक वह छात्र शिक्षा हाई स्कूल में 12वीं कक्षा (सीबीएसई) में पढ़ता है। सोमवार से छात्र की परीक्षा शुरू होने वाली हैं, इसलिए छात्र प्रवेश पत्र लेने अपने स्कूल पहुंचा तो वहां मौजूद स्कूल निदेशक रोचक गुप्ता, संचालक शिल्पी गुप्ता और प्रिंसिपल विभा पडिहार ने उसे प्रवेश पत्र दिए जाने से मना कर दिया और उसको कहा कि अगले वर्ष परीक्षा देना। ये बात सुनकर छात्र रोमन तनाव में आ गया।

छात्र को तनाव में देख कर उसके अभिभावकों ने दिलासा दिया और स्कूल प्रबंधन से बात की। लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं दिए जाने पर एडीएम सिटी को लिखित में शिकायत दी गई।
एडीएम सिटी रमेश देव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त स्कूल निदेशक रोचक गुप्ता, संचालक शिल्पी गुप्ता और विभा पडिहार के लिए आदेश जारी किए, जिसमें छात्र रोमन को उसका प्रवेश पत्र तुरंत प्रभाव से दिए जाने को कहा। परीक्षा में कम समय होने की वजह से एडीएम सिटी ने अपने कार्यालय से शाला प्रबंधकों को कॉल करवा कर छात्र को उसका प्रवेश पत्र दिए जाने को भी कहा।


बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट स्कूल एक डमी स्कूल के रूप में कई कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थियों को भारी फीस वसूल कर प्रवेश देने का काम करता है।
इस मामले में भी ऐसा ही कुछ बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here