आमजन की समस्याओं के निस्तारण को दें प्राथमिकता-मीणा

0
295

संभागीय आयुक्त ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक, अधीनस्थों को दिए निर्देश

बीकानेर। संभागीय आयुक्त हनुमानसहाय मीणा ने आज संभाग भर के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने आमजन की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने निर्देश अधिकारियों को दिए।

advertisment

उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल तथा विधायक एवं सांसदों द्वारा प्राप्त होने वाले पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करें। सभी कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों को राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत पंजीबद्ध किया जाए तथा संभाग में कानून व्यवस्था संधारित रहे, जातीय एवं सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और गंभीरता तथा तत्परता के साथ कार्य करें।

बीकानेर में रेलवे बायपास का कार्य किस तरह से हो सकता है इस सम्बंध में सुस्पष्ट योजना बनाई जाए, जिसमें प्रस्तुत करें कि बायपास के बनने में कितना पैसा खर्च होगा साथ ही इससे यातायात व्यवस्था में सुधार किन स्तरों पर होगा । पूरे प्रोजेक्ट पर कितनी धनराशि खर्च होगी, इसका पूरा तकमीना बना कर संपूर्ण कार्य योजना के साथ राज्य सरकार को भेजा जाए।

खाजूवाला क्षेत्र में सेनेटरी डिग्गियों के सफाई कार्य जल्दी शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा खाजूवाला क्षेत्र में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए जरूरत के मुताबिक नए ट्रांसफार्मर तथा 120 केवी और 220 केवी की क्षमता के ट्रांसफार्मर जहां जरूरत है वहां लगाए जाएं। मीणा ने कलक्टर बीकानेर को कहा कि रात 8 बजे बाद शराब बिक्री को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए एक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। यह कार्ययोजना राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने संभाग के चारों जिला कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों को कहा कि चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग के डिकॉय ऑपरेशन की तर्ज पर ई मित्र संचालकों पर भी आकस्मिक तथा गोपनीय जांच करने के लिए जिलों में कमेटी का गठन करें। यह कमेटी सप्ताह में कम से कम 5 ई मित्र केन्द्रों का निरीक्षण करें और यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संचालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन ने कहा कि संभाग में विशेषकर श्रीगंगानगर तथा हनुमानढ़ में डोडा पोस्त, अफीम, स्मैक सहित मादक पदार्थों की बिक्री ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारी समय-समय पर प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते रहें।

बैठक में आईजी बीकानेर रेंज जोस मोहन, कलक्टर कुमारपाल गौतम, चूरू कलक्टर संदेश नायक, हनुमानगढ़ कलक्टर जाकिर हुसैन तथा श्रीगंगानगर के अतिरक्ति जिला कलक्टर सहित पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन, श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा, हनुमानगढ़ एसपी कालूराम रावत तथा संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here