कलेक्टर और महापौर को आयुर्वेदिक औषधि किट भेंट की, देखें वीडियो…

0
352
Presented ayurvedic medicine kit to collector and mayor

आयुर्वेद विभाग, अणुव्रत समिति और सेठ छगनमल जमुनादेवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन

कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का आहवान

बीकानेर। आयुर्वेद विभाग, अणुव्रत समिति व सेठ छगनमल जमुनादेवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज निशुल्क आयुर्वेदिक औषधि किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर व महापौर के साथ उपमहापौर को आयुर्वेदिक औषधि किट भेंट कर की गई।

कार्यक्रम प्रभारी मनोज सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर नमित मेहता, महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने मानवसेवा के इस कार्य की सराहना की। इसके बाद तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के सहायक उपनिदेशक सुरेशकुमार सैनी ने किट में शामिल सभी औषधियों के उपयोग और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। इन औषधियों को उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए बहुत उपयोगी और लाभदायक बताया।
तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी डॉ. पूनमचंद तातेड़ ने इन औषधियों को रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता के बढऩे के बारे में जानकारी दी।

समिति सहमंत्री मनीष बाफना ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के साथ पिछले एक महीने से काढ़ा वितरण कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेन्द्र बोथरा, मंत्री भंवरलाल सेठिया, सदस्य करणीदान रांका, सेठ छगनमल जमुनादेवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के शिखरचंद डागा, रघुवीर प्रजापत, डॉ. सरीता मोदी, आयुर्वेद विभाग क डॉ. राजेन्द्र विश्नोई, डॉ. इरशाद, रफीक, विजयलक्ष्मी शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here