नेता प्रतिपक्ष ने ली संभाग भर से आए कार्यकर्ताओं की बैठक
बीकानेर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दस अक्टूबर को बीकानेर दौरे को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने संभाग भर से आए पार्टी के नेताओं की बैठक लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
जाट धर्मशाला में आयोजित हुई इस बैठक में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू से आए कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी दौरे को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों से समर्थकों को लाने तथा अन्य जिम्मेदारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि बीकानेर संभाग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा ऐतिहासिक होगा। राहुल गांधी की सभा में लगभग संभाग से 5 लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से फर्जी मतदाता होने की शिकायत की थी। जिसके बाद 7 लाख फर्जी मतदाताओं को सूची से हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर चुनाव आयोग से मिलकर और फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग करेगी ताकि चुनाव सही तरीके से हो सके।
बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, गुरमीत कुन्नर, पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य सहित कई नेता मौजूद रहे।