श्रीलंका ब्लास्ट के मास्टरमाइंड ने रची थी साजिश।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के अनुयायी एक शख्स को केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार पलक्कड़ निवासी 29 वर्षीय रियास उर्फ रियास अबू बकर उर्फ अबू दुजाना को आईएसआईएस मॉडयूल मामले में दो दिनों पहले हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान रियास ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से ज्यादा समय से हाशिम के भाषणों, वीडियो का अनुसरण कर रहा था। विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों को भी वह गौर से सुनता था।
प्रवक्ता के अनुसार ‘उसने स्वीकार किया कि वह केरल में आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में था’। रियास को आज कोच्चि में एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा।
सीरियल ब्लास्ट में 253 लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले श्रीलंका में 21 अप्रेल ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों
में 253 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं। श्रीलंका के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकरा ने कहा था कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 48 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।