मानसून सत्र में पेश होगा जनसंख्या नियंत्रण बिल, समर्थन जुटाने में जुटी सरकार

0
325
Population control bill will be presented in the monsoon session, the government engaged in mobilizing support

राज्यसभा में पेश किया जा चुका है विधेयक

छह अगस्त को होगी इस पर चर्चा और वोटिंग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-2021 के ड्राफ्ट पर चर्चा के बीच अब केंद्र सरकार भी इस पर कानून लाने की तैयारी में है। भाजपा के शीर्ष नेता धीरे-धीरे इस पर कदम आगे बढ़ा रहे हैं। संसद के मानसून सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल पेश कर कानून बनाने की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अब देश भर में इसके पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा शासित राज्यों को आगे आ कर नीति बनाने के लिए कहा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का जनसंख्या नियंत्रण नीति इसी की एक कड़ी है। इसके अलावा इस विधेयक को सत्तारूढ़ भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी, हरनाथसिंह यादव और अनिल अग्रवाल ने राज्यसभा में बिल पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि मानसून सत्र में इस बिल पर चर्चा की जा सकती है। इसके लिए छह अगस्त का दिन तय किया गया है और इस पर वोटिंग भी कराई जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसी सत्र में लोकसभा के आधा दर्जन सांसद भी इसी मुद्दे पर प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं।

दरअसल, भाजपा की योजना अपने राज्यसभा सांसदों के जरिये इस बिल को प्राइवेट मेंबर बिल की तरह राज्यसभा में पेश करके चर्चा कराने की है। आरएसएस विचारक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पहले ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट मेम्बर बिल ‘जनसंख्या विनियमन विधेयक- 2019’ पेश कर चुके हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार एनसीपी प्रमुख शरद पवार का उत्तर प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति के समर्थन में दिये बयान को अपने पक्ष में देख रही है। माना जा रहा है कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून केंद्र सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है। सरकार की योजना इस विधयेक को राज्यसभा से पारित कराने की है और इसके लिए विपक्षी दलों से भी समर्थन जुटाने की कवायद की जा रही है।

इन्होंने तैयार किया है ये विधेयक

जनसंख्या नियंत्रण बिल का ड्राफ्ट सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने तैयार किया है। अश्विनी उपाध्याय जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर चिट्ठी भी लिखी थी। उपाध्याय ने लिखा है कि जनसंख्या विस्फोट केवल उत्तर प्रदेश और असम की समस्या नहीं है बल्कि सबसे बड़ी राष्ट्रीय समस्या है। इसलिए समाधान भी राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here