93 वर्षीय तेजाराम पर मतदान करने का है जोश

0
263
मतदान

पहली बार अपने मत की आहुति देने के लिए है उत्साहित

बीकानेर। लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत की आहुति देने को लोग बेकरार नजर आ रहे हैं। बीकानेर के 93 वर्षीय तेजाराम टाक पर भी उम्र पर मतदान का जोश भारी नजर आ रहा है। वहीं पहली बार अपना वोट देने वाले युवा भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

उम्रदराज तेजाराम ने बताया कि आजादी के बाद से वह निरंतर ही अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए देश की नागरिकता का फर्ज अदा कर रहे हैं। स्वास्थ्य खराब रहने के बाद भी वे इस बार अपने बेटों और पोत्रों के साथ सुबह सबसे पहले मतदान करने जाएंगे।

आंखों पर मोटा सा चश्मा और अपने कंपकंपाते पैरों से संभल-संभल कर कदम आगे बढ़ाने वाले तेजाराम का कहना है कि लोकत्रंत की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना चाहिए।

वहीं पहली बार मतदान करने वाली हेमलता ने तो लोकत्रंत के इस उत्सव के लिए नई ड्रेस तक खरीद ली है। हेमलता का कहना है की युवा मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेवें और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाए।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से शत-प्रतिशतमतदान करने के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी लोगों से सात दिसम्बर को मतदानअवश्य करने का आह्वान किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here