सीओ सदर और थानाप्रभारी सदर ने लोगों को दी लॉक डाउन करने की हिदायत
बीकानेर। लॉक डाउन के दौरान शहर की सड़कें तो सूनसान नजर आ रही है लेकिन कई मोहल्लों में लोग घरों से बाहर बैठकर लॉक डाउन की पालना नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने आज फड़बाजार क्षेत्र में ड्रोन से ऐसे लोगों की निगरानी की।
सीओ सदर पवन भदौरिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लोग बेवजह घरों से बाहर बैठकर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं, ऐसे में लोगों से पुलिस समझाइश कर रही है लेकिन कई क्षेत्रों में लॉक डाउन की पालना नहीं होने से पुलिस अब ड्रोन की सहायता से ऐसे लोगों की वीडियो व फोटोग्राफी कर रही है। पहले सदर थाना क्षेत्र के भूट्टों के चौराहे, सुभाषपुरा क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा चुका है जो बेवजह घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर घूमते हैं या अपने घरों के आगे बैठे रहते हैं।
सदर थानाधिकारी महावीरप्रसाद ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा के निर्देश पर आज कूचीलपुरा, फड़बाजार क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से लॉक डाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों की निगरानी की गई है। पुलिस लोगों से लॉक डाउन की पालना करने के लिए समझाइश कर रही है लेकिन समझाइश के बाद भी कोई लॉक डाउन का उल्लघंन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर पुलिस ने ऐसे कई मोहल्लों को चिन्हित कर रखा है जहां बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर गली के चौक-चौराहों पर गप्पे लगाते रहते हैं, ऐसे में पुलिस अब ड्रोन और बाइक पेट्रोलिंग के जरिए ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुटी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com