पुलिस इंस्पेक्टर कार लूट मामला : इनपुट पर डीएसटी ने पकड़े लुटेरे, देखें वीडियो…

0
674
Police Inspector Car Robbery Case: Robbers caught by DST on input

एक पंजाब का और दूसरा हरियाणा का है निवासी

सीकर पुलिस आरोपियों को लेने पहुंची बीकानेर

बीकानेर। सीकर के रानोली में हैड कांस्टेबल पर फायरिंग कर पुलिस इंस्पेक्टर की कार लूटने वाले बदमाशों को बीकानेर डीएसटी ने नाचना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इन दोनों लुटेरों ने 20 जुलाई को यह वारदात की थी। दोनों आरोपियों में से एक पंजाब के फाजिल्का का और दूसरा हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। फिलहाल इन दोनों आरोपियों को लेने के लिए यहां सदर थाने में सीकर पुलिस पहुंच चुकी है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि
कार लूट और हैड कांस्टेबल पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पीएस भूना फरीदाबाद हरियाणा निवासी 27 वर्षीय विक्रम पुत्र उग्रसेन विश्नोई तथा पीएस भाववाला, फाजिल्का, पंजाब निवासी 25 वर्षीय सोमदत्त पुत्र दिलीप कुमार काकड़ के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों से लूटी गई सीआई नरेन्द्र खीचड़ की कार भी बरामद की गई है। फिलहाल सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना के एसएचओ बीकानेर पहुंच चुके हैं, दोनों आरोपियों को वे ले जाएंगे और वारदात के बारे में पूछताछ करेंगे।

ऐसे आए पकड़ में


उन्होंने बताया कि आरोपियों के बीकानेर की तरफ छिपे होने की आशंका पर बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया गया था। चार दिन पहले लूटी हुई कार की अंतिम फुटेज सेरूणा थाना क्षेत्र के सावंतसर में मिली। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन व डीएसटी प्रभारी सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में डीएसटी ने तीन दिन तक सावंतसर में कैंप डाला। टीम ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। यह संदिग्ध व्यक्ति आरोपी सोमदत्त का चाचा था। पूछताछ में चाचा ने भतीजे सोमदत्त व उसके एक साथी के यहां आने की पुष्टि की। हालांकि चाचा सोमदत्त व उसके साथी द्वारा की गई वारदात से अनभिज्ञ बताया जा रहा है। डीएसटी ने आसूचना एकत्र की तो पता चला कि दोनों आरोपी कार सहित बज्जू थाना क्षेत्र के जैसलमेर से लगते नाचना गांव में छिपे फिर रहे हैं। पुलिस ने बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण मय टीम की मदद से नाचना में मुल्जिमों की तलाश शुरू की। आरोपी सुनसान रोही में कभी इस टीले कभी उस टीले छिप रहे थे। टीमों ने दोनों को लूटी हुई कार सहित दबोच लिया।

इनकी रही सक्रियता

इन दोनों आरोपियों को पकडऩे में जिला स्पेशल टीम के सदस्यों ने काफी मशक्कत की है। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में चले पूरे ऑपरेशन में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां मय टीम, बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण मय टीम व सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका मय पुलिस टीम की कड़ी मेहनत रही। वहीं वारदात को ट्रेस करने व मुल्जिम दस्तयाब करने में डीएसटी बीकानेर के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल वासुदेव व कांस्टेबल सवाई सिंह की विशेष सक्रियता रही।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here