रेंज में सिर्फ 54 दिनों में 162 अवैध हथियार व 165 कारतूस बरामद, 161 गिरफ्तार
पुलिस चला रही ऑपरेशन वज्र, हथियार तस्करों की खैर नहीं
बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ रेंज में चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के महज 54 दिनों में पुलिस ने 162 अवैध हथियार और 165 कारतूस बरामद कर 161 हथियार तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। आईजी प्रफुल्ल कुमार के आदेश पर रेंज में 3 सितम्बर से ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है।
आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अवैध आग्नेय हथियारों के अभी तक कुल 133 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 161 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 161 आग्नेय हथियार और 165 कारतूस बरामद किए गए।
बीकानेर जिले में कुल 30 प्रकरण दर्ज किए गए व 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 56 अवैध हथियार व 26 कारतूस बरामद किए गए। श्रीगंगानगर जिले में कुल 38 प्रकरण दर्ज किए गए व 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 39 अवैध हथियार व 56 कारतूस बरामद किए गए। जिला हनुमानगढ़ में कुल 56 प्रकरण दर्ज किए गए व 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 55 अवैध हथियार व 48 कारतूस बरामद किए गए। इसी प्रकार चूरू जिले में भी कुल 17 प्रकरण दर्ज किए गए व 27 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 21 अवैध हथियार व 39 कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया इस अभियान में अवैध आग्नेय हथियार रखने वाले, बेचने वाले व सप्लाई करने वालों की पूरी चैन के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिस अपराधी से आग्नेय हथियार बरामद हुआ है उस अवैध आग्नेय हथियार के स्त्रोत के सम्बन्ध में गहन पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आम्र्स डीलरों के रिकॉर्ड का भी सत्यापन करवाया जा रहा है, विशेषत: कारतूसों के सम्बन्ध में। जिन अपराधियों से हथियार बरामद किए जा रहे हंै उनमें से जिनके तार अन्र्तराज्यीय हथियार तस्करो से जुड़े हुए हैं, उन पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है। 3 सितम्बर से शुरू हुआ ऑपरेशन वज्र आगे भी जारी रहेगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com