महिला थाना पुलिस का अनुकरणीय कार्य, समाज में पहुंचा अच्छा संदेश
बीकानेर। आमतौर पर खाकी को गलत नजरों से देखा जाता है लेकिन बीकानेर की पुलिस ने आज कुछ ऐसा कर दिया कि अब चारों तरफ पुलिस की वाहवाही हो रही है। अभी तक आपनेपुलिस को डंडे बरसाते या अपराधियो को पीटते देखा होगा लेकिन वो ही पुलिस जब सामाजिक सरोकार निभाए तो समाज में बहुत ही अच्छा और अनुकरणीय संदेश पहुंचता है। पुलिस की इस पहल को न्यूजफास्ट वेब का सेल्यूट।
अपराध और अपराधियों से जूझने वाली खाकी ने आज एक गरीब कन्या की शादी में ननिहाल पक्ष का फर्ज निभाते हुए गरीब की बेटी का मायरा भरकर नया उदाहरण पेश किया। आपने देखा होगा कि कन्या की शादी में ननिहाल से मामा अपने रिश्तेदारों के साथ मायरा (भात) भरने आता है। बीकानेर महिला थाने के थानाधिकारी के साथ एएसपी सीटी पवन मीणा और अन्य सभी स्टाफ आज महिला थाने से मायरे (भात) का सामान लेकर थाने की लांगरी (कुक) के घर पहुंचे और नेकचार के साथ मायरे की रस्म को पूरा कर एक सामाजिक संदेश देने का काम किया।
पवनपुरी साउथ विस्तार योजना में रहने वाली गरीब विधवा महिला पूना देवी लोगों के घर मे काम करने के साथ-साथ महिला थाना में सविंदा पर लांगरी (कुक)का काम भी करती है। पूना देवी की एक बेटी थी, जिसका शादी के कुछ साल बाद देहांत हो गया था। बेटी के देहांत के बाद अपनी दोहिती (नवासी) को बेटी की तरह पालपोस कर बड़ा किया। जिसकी कल गुरुवार को शादी होने वाली है। महिला की आर्थिक स्थिति को देख महिला थाने के थानाधिकारी मनोज माचरा ने मेश की कुक को बहिन मानते हुए स्टाफ के आपसी सहयोग से मायरा भरकर एक अनूठी पहल की।
शादी वाले घर में एक बारगी इतने पुलिसकर्मियों को देखकर वहां मौजूद लोग भी चौंक गए। जब मांगलिक कार्यक्रम में एएसपी पवनकुमार मीणा, थानाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों के तिलक और उनकी आरती कर बहिन पूना देवी ने स्वागत किया तो लोगों को पुलिस की मौजूदगी समझ में आई। बिन माता-पिता की बेटी भारती भी पुलिसवालों को अपने मामा के रूप में देखकर खुश नजर आई। मायरे में पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा सहित मोहल्ले लोगों ने पुलिस अधिकारियों और स्टाफ को माला पहनकर आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि पुलिस को लेकर जो आम धारणा लोगों मे बनी हुई उस धारणा से उलट आज बीकानेर पुलिस ने ऐसा काम कर राजस्थान पुलिस के इकबाल को और बुलंद किया है तथा खाकी के मानवीय पहलू की भी एक मिसाल पेश की है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com