सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस अलर्ट मोड पर, वाहनों की चैकिंग जारी, देखें वीडियो…

0
204
सीमावर्ती क्षेत्र

बाहरी नंबर प्लेट लगी गाडिय़ों पर खाजूवाला पुलिस की विशेष नजर

बीकानेर। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। गणतंत्र दिवस व पंचायती चुनावों के मध्यनजर पुलिस ने आज सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत की है।

खाजूवाला सीओ देवानंद व थानाधिकारी विक्रम चौहान के साथ हथियारबंद जवानों ने क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की। खाजूवाला सीमावर्ती – प्रतिबंधित क्षेत्र हैं और इस क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को परमिशन (अनुमति) लेने की आवश्यकता होती है। ऐसे में बाहरी नंबरों की गाडिय़ों की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई।

थानाधिकारी विक्रम चौहान ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि खाजूवाला प्रतिबंधित -सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर समय-समय इस तरह की सघन जांच की जाती है। गणतंत्र दिवस और पंचायतीराज चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अभी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान फिलहाल कई दिनों तक चलेगा।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here