लिखित में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं सुन रहा प्रशासन
बीकानेर। जैसलमेर राजमार्ग पर टूटी-फूटी सड़कों से परेशान क्षेत्रवासियों ने आज राजमार्ग पर रास्ता रोका और प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन पर अनदेखी करने के आरोप लगाए।
पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि राजमार्ग होने के बावजूद भी सड़क के बीचोंबीच बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं, जिनके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क को दुरस्त करने के लिए पिछले 16 वर्षों से अब तक करीब 114 बार लिखित शिकायत जिला प्रशासन को दी गई है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। राजमार्ग के किनारे पर स्थित दोनों नालों को सही कर गंदे पानी की निकासी करवाने के लिए भी कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बहुत बार ये नाले ऑवरफ्लो हो जाते है जिसका पानी हाइवे पर आ जाता है और फिर सड़क टूट जाती है।
स्वामी ने बताया कि मंत्रियों की मीटिंग में उन्होंने इस संबंध में आवाज उठाई थी, उस दौरान आश्वासन दिया गया कि 15 अक्टूबर तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन 15 अक्टूबर चली गई और समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया गया कि आमजन को इस समस्या से छुटकारा दिलाएं, लेकिन आज तक इस समस्या का निदान नहीं किया गया है। रास्ता रोके जाने की सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश की कोशिश की। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com