मोदी-ट्रंप की पेटिंग को देखने के लिए उमड़े लोग, देखें वीडियो…

0
225
डोनाल्ड ट्रंप

बीकानेर के चित्रकारों की अनुठी कोशिश, पेटिंग बनाकर कर रहे हैं स्वागत

बीकानेर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल यानि सोमवार को भारत दौरे पर आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर भारत में तैयारियां जोरों पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अलग-अलग तरीकों से तैयारियां की जा रही है। ऐसे में बीकानेर के चित्रकारों ने भी आज पब्लिक पार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेंटिंग बना कर भारत दौरे पर आने का स्वागत किया।

हाथों में ब्रश लिए केनवास पर रंग भरते यह चित्रकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर अपनी खुशी का इजहार रंगो के माध्यम से कर रहे हैं। बीकानेर के चित्रकारों का मानना है कि इस दौरे से दोनों ही देशों के रिश्ते और बेहतर होंगे। विश्वशक्ति के रूप में पहचाने जाने वाले देश के राष्ट्रपति का चित्रकार अपने रंग और कूची के माध्यम से स्वागत कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। पब्लिक पार्क में पेंटिंग बना रहे चित्रकारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

वहां मौजूद लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आने से देश को काफी फायदा होगा और बीकानेर के चित्रकार जिस तरह से अपने चित्र के माध्यम से ट्रंप का स्वागत करें हैं वह एक सराहनीय कार्य है। चित्रकारों की ट्रंप की मेहमाननवाजी में बन रही इस पेंटिग को देखकर बच्चों और बड़ों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। युवाओं का कहना है कि भारत में युवाओं की बड़ी संख्या है। ऐसे में अमेरिका से रिश्ते बेहतर होने पर युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल पाएंगे। उन्होंने कहा कि कला खुशी को जाहिर करने का सबसे बड़ा माध्यम है। रंगों के माध्यम से कलाकार अपनी भावनाओं को व्यक्त कर ट्रंप का स्वागत कर रहे हैं, यह अपने आप में एक अलग कार्य है।

चित्रकार मोना सरदार डूडी ने न्यूजफास्ट वेब से कहा कि भारत और खासकर बीकानेर मेहमाननवाजी के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। देश में जहां लोग अलग-अलग तरीकों से अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने में जुटे हैं तो वहीं बीकानेर के कलाकार भी इसमें पीछे नहीं है। वह अपने रंगों के माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं और दोनों ही देशों के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण होगा, भारत को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरे को लेकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के लोगों की खुशी को साफ देखा जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे से आने वाले दिनों में देश का मान और बढ़ेगा।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here