प्लॉट खरीदने की कर रहे थे कोशिश, पूछताछ में आया सामने
बीकानेर। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में बीएसएफ ने बॉर्डर के पास से 5 लोगों को संदिग्ध रूप से घूमते पकड़ा है। पांचों जने वहीं 44 केवाईडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल बीएसएफ ने इन पांचों को खाजूवाला पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक बॉर्डर के पास से संदिग्ध रूप से घूम रहे इन पांचों को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा था। बीएसएफ के जवानों ने इन पांचों के पास से एक फॉच्र्यूनर गाड़ी और नौ लाख 85 हजार रुपए की राशि जब्त की है। खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह सभी लोग बॉर्डर के पास ही स्थित 44 केवाईडी के रहने वाले हैं और वहीं पर इनके खेत में इनकी ढाणी भी बनी हुई है। ये लोग सीमा के पास कोई खेत या अन्य प्लॉट की तलाश में घूम रहे थे।
उन्होंने बताया कि इनके पास से बरामद राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यह लोग कोई प्लॉट खरीदने के लिए यहां आए थे। इसलिए ही ये नगद रुपए इन लोगों के पास थे। फिलहाल खाजूवाला पुलिस इन पांचों जनों से पूछताछ करने में जुटी है।