खाजूवाला में बढ़ रही चोरी की वारदातें, पुलिस नहीं पकड़ पा रही चोरों को।
बीकानेर। जिले के खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर आज व्यापारियों बाजार बंद रखकर पुलिस कार्यप्रणाली के खिलाफ अपना रोष जताया। क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों का खुलासा और आरोपियों की धरपकड़ नहीं होने से गुस्साए व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ के आह्वान पर आज बंद रखा।
व्यापारियों ने खाजूवाला पुलिस थाने के आगे धरना लगाकर पुलिस कार्यप्रणाली का विरोध व्यक्त किया। व्यापारियों के प्रदर्शन के मध्यनजर पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा है। एसडीएम मनीष फौजदार भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग करते नजर आए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अनाज व्यापारी के मुनीम के थैले से अज्ञात युवकों ने दो लाख रुपए पार किए थे तो वहीं एक ट्रेक्टर चोरी की वारदात भी कस्बे में हुई थी, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ चोरों की गिरेबान से दूर हैं। व्यापारियों का कहना था कि कस्बे में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी हुई है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रखे हंै। व्यापारियों ने कहा कि आज कस्बा बंद रखा गया है अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी उग्र प्रदर्शन भी करेंगे।