परिसीमन से नाराज हुए लोग, किया यूआईटी का घेराव

0
273
परिसीमन

जयपुर रोड स्थित कई कॉलोनियों को रखा गया परिसीमन से बाहर, हजारों लोग रहते हैं इन कॉलोनियों में

बीकानेर। परिसीमन की मांग को लेकर जयपुर रोड स्थित विभिन्न कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने आज यूआईटी का घेराव किया।

लोगों ने आरोप लगाया कि परिसीमन नहीं होने के कारण उनको मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही है। आज भी इन कॉलोनियों में गंदे पानी का जमाव होता है, पेयजल और बिजली आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं हो रही है। अगर परिसीमन में इन कॉलोनियों को शामिल किया जाए तो शहरी निकाय की जिम्मेदारी विकास करवाने की हो जाएगी और इन कॉलोनियों का विकास हो सकेगा। लोगों ने बताया कि परिसीमन को लेकर लम्बे समय से लोग मांग कर रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है।

उन्होने बताया कि जयपुर हाई वे के दोनों तरफ की कॉलोनियों का परीसीमन किया जाए। साथ ही 2019 में होने वाले नगर निगम परिसीमनमें इन कॉलोनियों को शामिल कर वार्ड बनाए जाए ताकि जिन सुविधाओं से स्थानीय लोग वंचित हैं, उन्हें उनका लाभ मिल सके। अभी तक इन कॉलोनी वासियों के पास ना तो आधार कार्ड है और ना ही किसी प्रकार का पहचान पत्र । जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here