स्नैक कैचर इकबाल ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया।
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में सांप निकलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। आज डॉक्टर रूम में सांप निकल गया। फन फैलाए बैठे सांप को देख कर अस्पताल पहुंचे रोगियों में अफरा-तफरी मच गई। बाद देर बाद में जब सांप को पकड़ लिया गया तो वहां माहौल शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर रुम में सांप को देखकर नर्स और डॉक्टर तुरंत वहां से भागे। वहीं इलाज लेने आए मरीजों को जब सांप होने का पता चला तो वहां हड़कम्प का माहौल हो गया। काफी देर तक लोग अस्पताल में डर के साये में इधर-ऊधर जगह तलाशते रहे।
इस बीच किसी ने स्नैक कैचर इकबाल को सांप निकले जाने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही इकबाल मौके पर पहुंच गया और काफी देर तक मशक्कत करने के बाद उसने सांप को पकड़ लिया। पीबीएम में गंदगी होने के कारण सांप के आने का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल सांप के पकड़े जाने के बाद मरीज, डॉक्टर और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि पीबीएम अस्पताल में सांप निकलने की यह घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई बार अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आऊटडोर में सांप निकल चुके हैं। यहां तक की ऑपरेशन थिएटर में भी सांप निकल चुके हैं।