रेजीडेन्ट्स चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद पीबीएम अस्पताल में आए रोगियों और उनके परिजनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। हालांकि सीनियर चिकित्सकों ने व्यवस्थाएं संभाल रखी हैं लेकिन मौसमी बीमारियों के चलते पीबीएम में पहुंचने वाले रोगियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है, ऐसे में आने वाले एक-दो दिनों में चिकित्सा व्यवस्था निश्चित रूप से चरमरा जाने की आशंका प्रबल मानी जा रही है।
बीकानेर। अजमेर पुलिस की ओhर से लेबर रूम में प्रसूताओं और चिकित्साकर्मियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में बीकानेर की रेजिडेन्ट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया है। इस दौरान पीबीएम हॉस्पिटल में आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं भी बाधित रहेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पूनिया ने बताया कि अजमेर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में रेजिडेन्ट्स ने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए बार-बार आग्रह किया लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में हमें मजबूरी में कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लेना पड़ रहा है।