पीडि़त शख्स ने पॉकेटमार को पकड़ कर सदर थाना पुलिस को सौंपा
बीकानेर। पीबीएम हृदयरोग अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए कतार में खड़े लोगों की जेब साफ करते हुए एक महिला पॉकेटमार को पकड़ा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीबीएम चौकी पुलिस ने पॉकेटमार महिला के पास से चुराया गया पर्स, नकदी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड व रुपे कार्ड बरामद किया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार घड़साना निवासी रतनलाल अपनी पत्नी के इलाज के लिए पीबीएम हृदय अस्पताल आया हुआ था। वह अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए कतार में लगा था। इसी दौरान एक महिला पॉकेटमार ने उसकी जेब साफ कर दी। उसने जब जमीन पर पड़ा अपना आधार कार्ड देखा तो अपनी जेबें संभाली। उसकी पेंट की जेब में रखा पर्स गायब था। रतनलाल ने संदिग्ध गतिविधि देख कर महिलापॉकेटमार का पीछा किया और कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया। इस बीच किसी ने पीबीएम पुलिस चौकी को वारदात की सूचना दे दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने महिला पॉकेटमार को पकड़कर उसके पास से पर्स व रुपए सहित अन्य सामान बरामद किया। इसी दौरान जेबतराशी का दूसरा पीडि़त शख्स ओमप्रकाश भी वहां पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपने साथ हुई वारदात की बात पुलिस को बताई। रतनलाल के पर्स में कुल 12 हजार रुपए बताए गए और पीडि़त ओमप्रकाश की जेब में 10 हजार रुपए बताए गए थे। इस पर पुलिस ने महिलापॉकेटमार से सख्त लहजे में पूछताछ की तो महिला पॉकेटमार ने अपनेपास से चोरी किए गए और रुपए भी पुलिस को बरामद करवा दिए।
बताया जा रहा है कि यह महिलापॉकेटमार अपनी साथी महिला और बच्चों के साथ अस्पताल में कतार में खड़े लोगों की जेबतराशती है। इस महिलापॉकेटमार की करतूत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। फिलहाल सदर थाना पुलिस अब महिला पॉकेटमार से पूछताछ करने मेें जुटी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com