अव्यवस्थाओं को खत्म करने की कवायद
बीकानेर। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने पीबीएम अस्पताल में जांच, दवा, सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को अस्पताल के नियमित निरीक्षण करने को कहा है।
मीणा ने इस सम्बंध में एक पत्र जारी कर पीबीएम अस्पताल के नियमित निरीक्षण के लिए कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता को एक निरीक्षण दल के गठन करने को कहा है। जिसके आदेशानुसार इस दल के लिए एडीएम (सिटी) को नोडल अधिकारी बनाया जाए व दिवस वार अधिकारियों की नियुक्ति कर निरीक्षण का कार्य सौंपा जाए।
साप्ताहिक रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत की जाए। जिला कलक्टर प्रत्येक सोमवार को निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा कर इस सम्बंध में सम्पादित हुई समुचित कार्यवाही से संभागीय आयुक्त को अवगत करवाएंगे।
गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त के इस निर्देश के बाद पीबीएम अस्पताल में व्याप्त अनियमितताएं और अव्यवस्थाएं खत्म हो जाएंगी। सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का लाभ वांछितों को मिल सकेगा।
लपके और दलालों से भी छुटकारा मिलेगा। स्थानीय और बाहर से आए रोगियों और उनके परिजनों को राहत मिल सकेगी।