जनसंपर्क अधिकारी विकास हर्ष ने भी वितरित किए भोजन पैकेट्स और बिस्किट
बीकानेर। जनता कर्फ्यू के दिन से मानव सेवा में जुटी पीबीएम हैल्प कमेटी की और से आज कोरोना वारियर्स की सेवा की गई। इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी ने भी भोजन और बिस्किट पैकेट वितरित किए।
पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कमेटी के भोजनशाला इलाके में आज स्वास्थ्य टीमें सुबह से ही लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही थीं। कमेटी के कार्यकर्ताओं नेे इन कोरोना वारियर्स को भोजन करवाया। इस बीच गोगागेट ढलान पर एक नर्सिंग छात्रा की तबीयत बिगडऩे की सूचना मिली तब वे और कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और उस नर्सिंग छात्रा को हॉस्टल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि आज जनसम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष भी कमेटी की ओर से किए जा रहे सेवाकार्य में शामिल हुए और उन्होंने भी जरूरतमंदों को भोजन और बिस्किट पैकेट वितरित किए। पीबीएम हैल्प कमेटी के ललित सिंगारिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कार्यकर्ता वंचितों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रासीसर के राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित और मनोजसिंह राजपुरोहित ने भी कमेटी को आटा, चावल, तेल आदि सामग्री भेंट की है।
कमेटी की ओर से कालूराम सारण, बच्छराज, हिन्दूस्तान स्काउट गाइड के धीरजकुमार शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार, सुधीर विश्रोई, शिवदयाल, माया गोयल, रूपा मेेघवाल, कविता गोयल, ऊषा कंवर, प्रिया चौहान, ज्योति, ओमप्रकाश डूडी सहित कई कार्यकर्ता मानव सेवा में जुटे हुए हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com