पीबीएम : कर्मचारी ने मरीज से लिए रुपए, कलक्टर तक पहुंची शिकायत, देखें वीडियो….

0
238
पीबीएम

पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं मामले, नहीं होती सख्त कार्रवाई

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में कर्मचारी द्वारा मरीज से पैसे लेने का मामला आज फिर से सामने आया है। इसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंच चुकी बताई जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पीबीएम प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता नजर नहीं आया है।

अजमेर से यहां आए शाहरुख खान ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि उसकी बहिन चार दिन से पीबीएम में जनाना अस्पताल के क्यू वार्ड में भर्ती है। आरोप है कि यहां बात-बात पर घूस देनी पड़ती है। दरअसल, आज सुबह जब मरीज को ट्रॉली (स्ट्रेचर) से बिस्तर पर शिफ्ट करना था तो उसकी एवज में वहां की कर्मचारी ने दो सौ रुपए मांगे। जब पैसे देने के लिए मरीज के परिजनों ने ना किया तो कर्मचारी ने मरीज को बेड पर शिफ्ट करने से मना कर दिया।

शाहरुख ने कहा कि वह चिकित्सा मंत्री के गांव का है, लेकिन उसे नहीं पता था कि पीबीएम अस्पताल के हालात यह हंै। शाहरुख के अनुसार वह चार दिन से यह तमाशा देख रहा है। यहां तक कि एक मरीज ने जब पचास रुपए दिए तो कर्मचारी ने वह रुपए फेंक दिए, आखिर उस मरीज ने कर्मचारी को सौ रुपए दिए। आरोप है कि कर्मचारी यहां कपड़े बदलवाने से लेकर हर काम की एवज में पैसे मांगते हैं।

बताया जा रहा है कि इस मामले के बारे में जब पीबीएम अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरीज से सेवा के बदले रुपए लेने वाला कर्मचारी सरकारी नहीं है बल्कि वह ठेकेदार का कर्मचारी है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, इस मामले की शिकायत कलक्टर कुमारपाल गौतम के पास भी पहुंच गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वे दोषी कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here