गैर खातेदारी की जमीन को खातेदारी करने की एवज में मांगी थी घूस
दस वर्ष पहले भी ये पटवारी रिश्वत लेते हुआ था ट्रेप
बीकानेर। एसीबी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आज एक पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गोपालसिंह राजपुरोहित नाम का यह पटवारी दस वर्ष पहले भी रिश्वत लेते ट्रेप हो चुका है। फिलहाल एसीबी टीम इस आरोपी को सदर थाना लेेकर पहुंची है और कार्रवाई जारी है।
एसीबी निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि अनूपगढ़ निवासी परिवादी नूर मोहम्मद ने एसीबी चौकी पर शिकायत दी थी कि रामगढ़ उपनिवेशन तहसील संख्या दो के पटवारी गोपालसिंह राजपुरोहित उनसे गैर खातेदारी की जमीन की खातेदारी करवाने की एवज में 40 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया और आरोपी पटवारी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। आरोपी पटवारी ने आज परिवादी नूर मोहम्मद को अभिलेखागार के पास स्थित चाय की दुकान पर बुलाया। परिवादी ने जैसे ही पटवारी गोपालसिंह राजपुरोहित को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि दी, वैसे ही एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी के घर पर भी एसीबी टीम की ओर से सर्च किया जा रहा है।
एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि वर्ष, 2012 में भी पटवारी गोपालसिंह राजपुरोहित 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रेप हो चुका है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com