मोर्चरी के आगे दिया जा रहा धरना, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की है मांग
पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को किया राउण्डअप
बीकानेर। नोखा तहसील के पारवा गांव में शुक्रवार को एक शख्स की हत्या का मामला आज तूल पकड़ गया। दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नोखा विधायक सहित भारी संख्या में ग्रामीण पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पारवा गांव में कुछ युवकों ने मिलकर जितेन्द्रसिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बीचबचाव करने गए मृतक के भाई राजेन्द्र सिंह को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया था। इस हत्या और मारपीट के आरोप सरपंच प्रतिनिधि और साथियों पर लगाए थे। बाद मृतक के परिजनों ने सरपंच प्रतिनिधि और उसकेखिलाफ नोखा पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
आज सुबह नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई के नेतृत्व ग्रामीणों ने पीबीएम मोर्चरी के सामने धरना लगा दिया। धरने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, नोखा थानाधिकारी अरविन्दसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। धरनार्थियों के प्रतिनिधिमण्डल नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, करणप्रतापसिंह, जितेन्द्रसिंह राजवी, जूगलसिंह ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष सभी आरोपियों को चार दिनों में गिरफ्तार करने, पारवा गांव में पुलिस चौकी लगाने तथा मृतक के परिजनों और हत्या केस के गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी।
काफी देर तक चली वार्ता और समझाइश के बाद पुलिस की ओर से सभी मांगें मान ली गई, जिसके बाद धरना उठा दिया गया। वहीं पुलिस की ओर से धरनार्थियों के प्रतिनिधिमण्डल को यह भी सूचना दी गई कि हत्या केस के आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को राउण्डअप कर लिया गया है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfast.com