कांग्रेस शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में गोपालन मंत्री से मिले पार्टी कार्यकर्ता

0
485
Party workers met Gopalan Minister under the leadership of Congress City President

ज्ञापन सौंप कर की आवारा पशुओं की समस्या के निवारण की मांग

डेयरी बूथ अलॉट कर रोजगार बढ़ाने की मांग भी रखी मंत्री के समक्ष

बीकानेर। खनन एवं गोपालन मंत्री का शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से आज अभिनंदन किया गया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी दिया गया।


कांग्रेस कार्यकर्ता फिरोज भाटी के अनुसार ज्ञापन के जरिए गोपालन मंत्री को अवगत कराया गया कि पशुपालकों उनके पशुओं की संख्या के आधार पर उचित दरों और किश्तों में भूमि आवंटित की जाएं। शहरवासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाई जाए। गोशाला के लिए पिछली सरकार के शासन में आवंटित की गई 230 बीघा जमीन पर जल्द से जल्द चारदीवारी बनवाई जाए। उरमूल डेयरी के उत्पाद जैसे देशी घी, पनीन एवं दूध के भावों को आमजन के हित में कम किए जाएं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी बूथ अलॉट कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।


शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव जियाउर रहमान, अरविंद मिढ़ा, संजय आचार्य, जिगरअली भुट्टो, ललित तेजस्वी, श्याम रंगा, पार्षद मनोज किराडू, नंदलाल जावा, चिरागदीन भुटटो, पवन सोनी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

#Kamal kant sharma / Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here