समाज के विकास के लिए शिक्षा व राजनीति में भागीदारी जरूरी : गेदर

0
201
Participation in education and politics is necessary for the development of society: Gaidar

कुम्हार महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

तीन सौ प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के तत्वावधान में आज रविन्द्र रंगमंच में जनप्रतिनिधि प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समाज की तीन सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


समारोह में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीरसिंह गेदर, माटी कला बोर्ड व शिल्प कला बोर्डके उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर, उदयपुर के महापौर गोविन्दसिंह टाक, राज्य उपभोक्ता आयोग, जयपुर की सदस्य उर्मिला मारवाल, उदयपुर के युधिष्ठिर सिंह कुमावत, डीवाईएसपी प्रभु कुमावत, उपभोक्ता न्यायालय के पीठासीन अधिकारी दीनदयाल प्रजापत, आरपीएस अनिल लाडूना, पुलिस अधिकारी इन्द्रकुमार मारवाल, सुरेन्द्र भोभरिया, श्याम प्रजापत औ कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष चंपालाल गेदर अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए रणवीरसिंह गेदर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा व राजनीति में भागीदारी होना बहुत जरूरी है। समाज की प्रतिभाएं, जनप्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी जहां पर भी रहें, अपने समाज के हित के लिए उत्कृष्ट कार्य करें। माटी कला एवं शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब प्रत्येक समाज बंधु शिक्षा को सर्वोपरि समझने लगे और समाज में फैली अनावश्यक रूढि़वादी परंपराओं को बंद करे। समारोह को गोविन्दसिंह टाक, युधिष्ठिर सिंह ने युवाओं को नशे की प्रवृति त्यागने, अपने कैरियर के प्रति लगनशील रहने जैसी नसीहत दी।


महासभा के श्रवणकुमार वर्मा ने बताया कि समारोह में जिले की सभी तहसीलों से आए हुए जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार व अन्य राज्य में राजकीय सेवा में चयन होने वाले समाज के प्रतिभावान व अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडिय़ों, कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं, यूजी, पीजी, नीट, आईआईटी में चयनित होने वाले करीब 300 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में डॉक्टर मुरलीमनोहर, डॉक्टर नंदलाल खटोड़, डॉ. गौरीशंकर, डॉ. रेणु जाखड़ा, डॉ. गरिमा गेदर, डॉ. श्रवण प्रजापत, संतोष प्रजापत, पप्पू लखेसर, अशोक प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत, मूलचंद बोरावड़, बद्री जाजपुरा, मेघराज मंगलाव, लक्ष्मण गुरिया, बाबूलाल सोखल, रामचन्द्र घोड़ेला, कैलाश गेदर, महावीर जालप, हरिराम जालप, शंकर भूटिया, रामेश्वर खटोड़, किशल संवाल, अर्जुन कुमावत, रामलाल खुड़ीया, मदन माहर, रामलाल हलवाई, कालूराम मंगलाव, खेमचंद गेदर, मदन गेदर, दीपाराम गेदर, छगनलाल प्रजापत, चंदगीराम गुरिया, लक्ष्मण सागरर, मोहनलाल खटोड़, सुरजाराम नंदीवाल, लालचंद, राजेन्द्र सुथोड, देवीलाल टाक, तीर्थाज झटीवाल, चौरूलाल टाक सहित समाज के बहुत से मौजीज लोग मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here