हिन्दू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
चौराहों पर सजावट करने से प्रशासन ने था रोका
बीकानेर। प्रशासन की ओर से चौराहों पर सजावट करने से रोके जाने के बाद आज हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पार्क को केसरिया झण्डियों से सजा दिया। साथ ही मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास के नेतृत्व में प्रशासन के इस कार्य का विरोध किया और कलेेक्टर को ज्ञापन दिया।
व्यास ने बताया कि ज्ञापन के जरिए कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, जो सभी के लिए गर्व का विषय है। श्रीराम मंदिर की स्थापना के संबंध में सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। देश की जनता के लिए यह दिन पांच सौ वर्ष बाद आया है। इसी जनभावना के तहत शहर के चौक-चौराहों पर केसरिया रंग की ऊँ लिखी झंडियों से सजावट की जा रही है लेकिन ऐसा संज्ञान में आया है कि प्रशासन की ओर से चौराहों पर सजावट करने पर रोक लगाई जा रही है। प्रशासन का यह कार्य दुर्भाग्यपूर्ण और शहर की आबोहवा को दूषित करने वाला है।
प्रशासन द्वारा ऊँ की झण्डी लगाकर चैराहों को सजाने से रोकने से यह प्रतित होता है कि बीकानेर प्रशासन शहर की बहुसंख्यक जनता की भावनाओं से भी खिलवाड़ कर रहा है। इस दिन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। प्रदेश के हर शहर व गांव को आमजन अपने-अपने तरीके से सजाने का कार्य कर रहे हैं। हिन्दु जागरण मंच प्रशासन से मांग करता है कि बीकानेर प्रशासन ऊँ की झण्डी लगाकर चौक-चौराहों आदि सार्वजनिक स्थान पर ऊँ लिखी झंडियां लगाने से प्रशासन रोक ना लगाए। जिससे बीकानेर के माहौल में किसी प्रकार तनाव उत्पन्न न हो।
प्रदर्शन में बजरंग तंवर, अंकित भारद्वाज, अनिल पुरोहित, मुकेश भादाणी, दीपक मोदी, मांगीलाल सोनी, मोनू मोदी, दीपक कौड़ा, थानमल, मुकेश आचार्य, जगवीर, भानू गौड़, प्रदीपसिंह रूपावत, सुनील कश्यप, अक्षय आचार्य, हरीसिंह, चुन्नीलाल, रूपेश आहुजा, शिव गोयल, हीरालाल वैद्य, भजनलाल, महेन्द्र व्यास सहित कई जने शामिल थे।
त्योहार के दिनों में कर्फ्यू हटाने की मांग
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय संयोजक जेठानन्द व्यास ने कलेक्टर के समक्ष यह मांग भी रखी कि बुधवार और गुरुवार को शहर में धमोली और बड़ी तीज का पर्व मनाया जाएगा। इन त्योहारी दिनों में बहिनें चांद निकलने तक मंदिरों में दर्शन-पूजन करती हैं, बाद में चांद देखकर अपने-अपने व्रत तोड़ती हैं। ऐसे में इन दिनों में शहर में से कर्फ्यू हटाया जाए।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com